'अपने काम से दूंगा लोगों को जवाब', अपने आलोचकों से बोले महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख सिद्धेश कदम
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख ने अपनी नियुक्ति को लेकर बयान दिया है। सिद्धेश कदम ने शुक्रवार को अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि उनकी नियक्ति इस प्रमुख पद पर बिना जांच के नहीं हुई है। सिद्धेश कदम शिव सेना नेता रामदास कदम के बेटे हैं और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख की उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख ने अपनी नियुक्ति को लेकर बयान दिया है। सिद्धेश कदम ने शुक्रवार को अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि उनकी नियक्ति इस प्रमुख पद पर बिना जांच के नहीं हुई है। सिद्धेश कदम शिव सेना नेता रामदास कदम के बेटे हैं और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख की उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
काम से मिलेगा जवाबः सिद्धेश
सिद्धेश ने कहा कि राज्य सरकार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति की है और संबंधित विभाग मुझे इसकी जिम्मेदारी देने से पहले उचित जांच की ही होगी। अपनी नियुक्ति पर हो रहे शोर के बारे में उन्होंने कहा कि मैं मैं विज्ञान स्नातक हूं और ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज जो भी लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं उन्हें मैं अपने कामों से जवाब दूंगा।
एएल जरहाद का स्थान लेंगे सिद्धेश
मालूम हो कि सीएम शिंदे की अध्यक्षता वाले पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने बुधवार को नियुक्ति का आदेश दिया, जिसमें कहा गया कि सिद्धेश एएल जरहाद का स्थान लेंगे। जरहाद को 7 सितंबर, 2023 को एमपीसीबी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन वह बिना कोई वैध कारण बताए अनुपस्थित रहे, जिसके कारण उन्हें हटा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।