Maharashtra: मुंबई का AQI 'खराब' श्रेणी में और दिल्ली का 'बहुत खराब' श्रेणी में किया गया दर्ज
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को खराब श्रेणी में रहा। SAFAR के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मुंबई का एक्यूआई खराब की सीमा के भीतर रहेगा।

मुंबई (महाराष्ट्र), एजेंसी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 'खराब' श्रेणी में रहा। SAFAR के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मुंबई का एक्यूआई 'खराब' की सीमा के भीतर रहेगा।
महाराष्ट्र की राजधानी का एक्यूआई रविवार सुबह 245 मापा गया। मुंबई के मजेगांव क्षेत्र में एक्यूआई 313 पर 'बहुत खराब' दर्ज किया गया, जबकि कोलाबा का एक्यूआई 280 (खराब) दर्ज किया गया है।
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) क्षेत्र में 300 का AQI दर्ज किया गया और चेंबूर क्षेत्र में 319 के AQI को 'बहुत खराब' के रूप में दर्ज किया गया।
दूसरी ओर दिल्ली ने SAFAR पर रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 दर्ज किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के पास के क्षेत्रों में एक्यूआई 290 देखा गया।
एनसीआर क्षेत्र में, नोएडा में हवा की गुणवत्ता 303 के एक्यूआई के साथ चरम पर थी। गुरुग्राम में एक्यूआई 169 पर 'मध्यम' के रूप में दर्ज किया गया था।
0 से 100 तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर होता है। गंभीर माना जाता है।
केंद्र सरकार के पैनल ने 7 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदमों की सिफारिश की, प्रदूषण में उल्लेखनीय गिरावट के कारण ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) चरण III के तहत कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।