Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ एक्शन में मुंबई पुलिस, इस मामले में दर्ज की FIR

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 09:37 AM (IST)

    Mumbai Police action against Riyaz Bhati रियाज भाटी के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्शन मोड में हैं। पुलिस ने रियाज पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने एक केस में शिकायतकर्ता को धमकी दी कि वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए और अगर वह जाएगा तो वो मारा जाएगा।

    Hero Image
    Mumbai Police action against Riyaz Bhati मुंबई पुलिस एक्शन में।

    एजेंसी, मुंबई। Mumbai Police action against Riyaz Bhati अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी रियाज भाटी के खिलाफ मुंबई पुलिस एक्शन मोड में हैं। पुलिस ने रियाज पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियाज भाटी पर धमकाने का केस दर्ज

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रियाज भाटी और उसके करीबी सहयोगी ने एक केस में उसे धमकी दी कि वह गवाही देने के लिए अदालत में न जाए और अगर वह जाएगा, तो उसे रियाज भाटी के पक्ष में गवाही देनी होगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली है।

    रिश्तेदारों पर भी मामला दर्ज, जांच शुरू

    शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर, खार पुलिस ने आरोपी रियाज भाटी और उसके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 195 (ए), 506 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की।