Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुणाल कामरा को बुलाया लेकिन वह आए नहीं', मुंबई पुलिस ने कहा- 'उन्होंने सात दिन का मांगा समय'

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:38 PM (IST)

    मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के वकील ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर 7 दिन का समय मांगा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आज कॉमेडियन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई पुलिस बोली कॉमेडियन ने सात दिन का मांगा समय (फोटो- सोशल मीडिया)

     एएनआई, मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पूरे भारत में कई राजनेताओं ने कामरा का समर्थन और विरोध किया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के वकील ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर 7 दिन का समय मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने कहा कि आज कुणाल को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए। कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    कामरा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज 

    सोमवार को डोंबिवली पुलिस स्टेशन में शिवसेना के एक पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कामरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    एकनाथ शिंदे को कविता में कहा था गद्दार

    स्टैंडअप कॉमेडियन ने मुंबई के खार स्थित यूनीकांटीनेटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते हुए उनपर हिंदी फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाकर गाई थी। इस कविता के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उक्त स्टूडियो में जाकर जमकर तोड़फोड़ की।

    कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान ठीक नहीं : कंगना

    अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौट ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा- ''शिंदे ने अपनी मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। कामरा की क्या पहचान है? अगर वे लिख सकते हैं, तो साहित्य या फिल्मों में कॉमेडी दृश्य लिखें।''

    रनौट ने स्टूडियो पर की गई कार्रवाई की तुलना अपने मुंबई कार्यालय में 2020 में बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई से करने को भी गलत बताया।

    उन्होंने कहा कि वहां उस वक्त बुलडोजर चलाना अवैध था। मगर इनके साथ जो हुआ, वह कानूनी तरीके से हुआ। बता दें कि जब बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ा था तो कुणाल ने इसका भी मजाक बनाया था।

    कामरा का विवादों से रहा है पुराना नाता

    • 2017 में कामरा ने अपने पहले स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो में सरकार की नीतियों की आलोचना पर सेना और देशभक्ति का हवाला देने पर व्यंग्य किया।
    • 2020 में उन्होंने एक टीवी एंकर को विमान में परेशान किया, जिसके कारण उन्हें कई एयरलाइंस में प्रतिबंधित कर दिया गया।
    • 2020 में ही उन्होंने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश शरद अर¨वद बोबडे पर टिप्पणी की, जिससे उनके खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज हुआ।
    • कामरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान एक बच्चे के गाने का वीडियो मॉर्फ किया।
    • 2022 में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की निंदा करने के लिए लिखा।
    • हाल ही में, उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर भी तंज किया था।
    • कामरा ने अपने नए शो में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल पर भी टिप्पणी की। इस शो के वीडियो में उन्होंने शिंदे के राजनीतिक करियर पर तंज कसा।