Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat Call: ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फोन कॉल के बाद पुलिस सतर्क; चलाया तलाशी अभियान

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 27 May 2024 07:50 PM (IST)

    मुंबई पुलिस को ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि ताज होटल और शहर के एयरपोर्ट पर बम रखा गया है। पुलिस ने कहा कि धमकी भरे कॉल के बाद उन जगहों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    Hero Image
    ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी। फाइल फोटो।

    एएनआई, मुंबई। Mumbai Police Bomb Threat Call: मुंबई पुलिस को ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि ताज होटल और शहर के एयरपोर्ट पर बम रखा गया है। वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP से आई थी कॉल

    मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे कॉल पर तुरंत कार्रवाई की गई और पुलिस ने उन जगहों की तलाशी ली। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी और फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner