Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाबा सिद्दीकी को क्यों मारा, किसने दिया था ऑर्डर? मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में किया खुलासा

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 06 Jan 2025 04:30 PM (IST)

    Baba Siddique murder case बाबा सिद्दीकी मर्डर केस मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी। 4590 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने कुल 29 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें 26 लोग गिरफ्तार है जबकि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई समेत तीन आरोपी वांडेट हैं। चार्जशीट के अनुसार अनमोल ने ही बाबा सिद्दीकी को मारने का ऑर्डर दिया था।

    Hero Image
    मुंबई पुलिस ने मामले में 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। (File Image)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल बनाने के लिए अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए हत्या को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कुल 4,590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 29 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें 26 गिरफ्तार आरोपियों के साथ अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांडेट आरोपी भी शामिल हैं। चार्जशीट के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने डर और प्रभुत्व स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची।

    26 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

    अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं। मामले में पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    (इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।)