Loudspeaker Row: मुंबई में लाउडस्पीकर विवाद पर आदित्य ठाकरे ने एमएनएस पर कसा तंज, कहा-हमारा हिंदुत्व सभी को पता है
Loudspeaker Row महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में शिवसेना मुख्यालय के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कहा कि वे अपनी मृत पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा हिंदुत्व सभी को पता है।

मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के चार कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक लाउडस्पीकर, कैब और अन्य सामान भी जब्त किया है। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर मनसे पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा हिंदुत्व सभी को पता है। शिवाजी पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह रामनवमी के अवसर पर शिवसेना भवन के बाहर मनसे के कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और मनसे के पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार और तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इसके बाद कई मनसे कार्यकर्ता पुलिस थाना परिसर के पास एक मंदिर में इकट्ठा हुए और हनुमान चालीसा और अन्य धार्मिक गीत गाने लगे।
आदित्य ठाकरे बोले, हमारा हिंदुत्व सभी को पता है
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में शिवसेना मुख्यालय के बाहर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर कहा कि वे अपनी मृत पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा हिंदुत्व सभी को पता है। हमने जो वादा किया है (चुनाव के दौरान) हम उसे पूरा करेंगे।
राज ठाकरे ने कहा था, मस्जिदों में लाउडस्पीकर से इतनी तेज आवाज में अजान क्यों होती है
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पिछले रविवार को भी मनसे कार्यकर्ता ने चांदिवली के असलफा की हिमालय सोसायटी में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उसे हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया था। गौरतलब है कि दो अप्रैल को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर से इतनी तेज आवाज में अजान क्यों होती है। अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा था।
पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में चेतावनी देकर छोड़ा
मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के एक दिन बाद मनसे कार्यकर्ता ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उसे हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया। घाटकोपर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि महेंद्र भानुशाली ने एक पे़़ड पर लाउडस्पीकर लगाकर चांदिवली के असलफा की हिमालय सोसायटी में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भानुशाली को हिरासत में ले लिया। लाउडस्पीकर भी जब्त कर लिया गया। हालांकि दो घंटे बाद उसे रिहा कर दिया गया। भानुशाली पर 5,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसे नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भानुशाली ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि उसे परेशान किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।