Mumbai News: सीवर के चैम्बर में गिरने वाले तीसरे श्रमिक की भी हुई मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज
मुंबई के मलाड में दो दिन पहले एक भूमिगत सीवर के चैंबर में तीन मजदूरों के गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले गुरुवार शाम को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के चैंबर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए तीसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई के मलाड उपनगर में दो दिन पहले एक भूमिगत सीवर के चैंबर में तीन मजदूरों के गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले गुरुवार शाम को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के चैंबर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए तीसरे व्यक्ति ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह घटना मलाड (पश्चिम) के अंबुजवाड़ी इलाके में अब्दुल हमीद रोड पर मालवानी गेट नंबर 8 पर हुई थी। उन्होंने कहा, "तीसरे पीड़ित 45 वर्षीय रामलगन छोटेलाल केवट, जिनका पिछले दो दिनों से इलाज चल रहा था, की शनिवार को मौत हो गई। इस घटना ने पहले 18 वर्षीय सूरज केवट और बिकास केवट (20) की जान ले ली थी।"
#WATCH | Maharashtra: Visuals from the spot where three people fell into an underground sewer of a public toilet in Malad West, yesterday.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Two people (Suraj Kevat and Bikas Kevat) died while one (Ramlagan Kevat) is in condition critical: BMC's Mumbai Fire Brigade (MFB) https://t.co/Y9UKAnQQG8 pic.twitter.com/YXcVLPpbgi
तीन मजदूरों को सीवर नाली साफ करने के लिए अनुबंधित किया गया था, जब वे एक ठेकेदार द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय के नीचे होल में गिर गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भेजा।
मालवानी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक सूचना के आधार पर एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है। हमें इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और अगर हमें कोई कदाचार या गलत काम मिलता है, तो हम मामला दर्ज करेंगे। फिलहाल, हम इस स्तर पर सभी तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और आगे की जांच जारी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।