Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेडिमिक्स आजाद नगर, LIC अंधेरी', मुंबई में मेट्रो स्टेशन के नाम इंटरनेट पर वायरल; लोगों ने मजेदार किए कमेंट

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 11 May 2023 10:46 AM (IST)

    Mumbai Metro मुम्बई मेट्रो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में मेट्रो के अंदर का स्टेशन डेसबोर्ड नजर आ रहा है जिसमें मेट्रो स्टेशन के नाम ब्रांड के नाम पर रखे गए हैं। यूजर्स इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

    Hero Image
    ब्रांड के नाम पर रखा गया मुम्बई मेट्रो स्टेशन के नाम

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आए दिन सोशल मीडिया पर कई मजेदार चीजें देखने को मिल जाती हैं। ऐसी ही एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। दरअसल, वायरल हो रही ये तस्वीर मुम्बई मेट्रो की है, जिसमें स्टेशनों के नाम अलग-अलग ब्रांड के नाम पर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर यूजर्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड के नाम पर रखे गए स्टेशनों के नाम

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में मुंबई मेट्रो के कुछ स्टेशनों के नाम ब्रांडों के नाम पर रखे गए हैं। इस पोस्ट को अभी कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से, इसने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। कुछ लोगों ने सोचा कि ब्रांडों के नाम पर मेट्रो स्टेशनों का नामकरण करना एक मार्केटिंग स्किल है।

    ट्विटर पर वायरल हुआ पोस्ट

    ट्विटर हैंडल @shlokafc ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मेट्रो के अंदर से डिस्प्ले बोर्ड नजर आ रहा है। डिस्प्ले बोर्ड पर स्टेशन के नाम जैसे मेडिमिक्स आजाद नगर, एलआईसी अंधेरी और बिस्लेरी पश्चिम द्रुतगती मार्ग और बहुत कुछ दिखाया गया है।

    ट्विटर यूजर के मुताबिक, जब यह मेट्रो स्टेशन आते थे, तो भी ब्रांड के जिंगल्स बजते हैं। यूजर @shlokafc ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पीक कैपिटलिज्म।"

    लोगों ने किए मजेदार कमेंट

    इस पोस्ट को 7 मई को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 2000 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी किए हैं।

    एक यूजर ने कहा, "सस्ते परिवहन के लिए विज्ञापन।" एक अन्य ने पोस्ट किया, "जब इन ब्रांड का प्रायोजक नहीं होगा, तो क्या नाम बदल जाएगा? एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "यह बहुत जरूरी है कि हम अपने मेट्रो और मेट्रो स्टेशन को साफ-सुथरा रखें और इसे रेलवे स्टेशन बनने से बचाएं।"

    कुछ यूजर्स ने देश की राजधानी दिल्ली में चलने वाली मेट्रो स्टेशनों की ओर इशारा किया।