Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: दोहरी जांच में फंसे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 06:56 AM (IST)

    Maharashtra मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब खुद दोहरी जांच के भंवर में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई पुलिस व सतर्कता विभाग ने जांच शुरू कर दी है। ये जांचें आर्यन मामले में स्वतंत्र गवाह बनाए गए प्रभाकर के हलफनामे के बाद शुरू हुई हैं।

    Hero Image
    मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े। फाइल फोटो

    मुुंबई, राज्य ब्यूरो। आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब खुद दोहरी जांच के भंवर में फंसते दिखाई दे रहे हैं। उनके खिलाफ एक जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है, दो दूसरी उन्हीं के विभाग के सतर्कता विभाग ने। ये दोनों जांचें आर्यन खान मामले में स्वतंत्र गवाह बनाए गए प्रभाकर सैल का एक हलफनामा सामने आने के बाद शुरू हुई हैं। प्रभाकर सैल ने रविवार को अपना एक हलफनामा इंटरनेट मीडिया के जारी सार्वजनिक कर कहा था कि आर्यन खान मामले में एनसीबी ने उनसे पंच के रूप में 10 सादे कागजों पर दस्तखत करवाए। सैल ने यह आरोप भी लगाया था कि उसने इसी मामले के एक और पंच किरण गोसावी को सैम डिसूजा नामक अपने मित्र से 25 करोड़ की वसूली करने की बात करते सुना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

    किरण इस राशि में से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की बात कर रहा था। सैल के इसी हलफनामे के आधार पर मुंबई पुलिस ने एनसीबी अधिकारी समीर के विरुद्ध प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात पुलिस उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी ने सैल का बयान दर्ज किया। अब पुलिस सैल के फोन रिकार्ड के आधार पर उसकी गतिविधियों की सत्यता की जांच करेगी। चूंकि सैल ने अपने बयान में हाजी अली के पास से रुपयों से भरे दो बैग प्राप्त करने का दावा किया है। इसलिए पुलिस उसके बताए स्थानों के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश करेगी। इन सारे तथ्यों के आधार पर तैयार रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जो यह फैसला करेंगे कि इस मामले में समीर वानखेड़े के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाए या नहीं।  समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगाते आ रहे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर इस मामले की जांच की मांग कर चुके हैं।

    पांच सदस्यीय दल ने शुरू की जांच

    दूसरी ओर, समीर वानखेड़े पर तरह-तरह के आरोप लगने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी उनके विरुद्ध विभागी सतर्कता जांच बैठा दी है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने बुधवार को मुंबई पहुंचकर इस जांच की शुरुआत कर दी है। ज्ञानेश्वर सिंह एनसीबी के मुख्य विजिलेंस अधिकारी भी हैं। उनकी टीम ने आज समीर वानखेड़े से करीब चार घंटे पूछताछ की, लेकिन इस पूछताछ का खुलासा न करते हुए ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें जो शिकायतें मिली हैं, उनसे संबंधित सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनके अनुसार यह संवेदनशील मामला है, इसलिए जांच के सभी पहलुओं का खुलासा नहीं किया जा सकता। क्या समीर वानखेड़े आगे भी आर्यन खान ड्रग मामले की जांच का नेतृत्व करते रहेंगे ? इस सवाल को सिंह यह कहकर टाल गए कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि वह इस मामले से सीधे नहीं जुड़े हैं, लेकिन समीर वानखेड़े की इस प्रकार दोहरी जांच शुरू होने के बाद अब इसका असर आर्यन खान मामले पर पड़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता।