Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Western Railway: पश्चिमी रेलवे लाइन में तकनीकी खराबी से मुंबई लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित, 6 स्थानीय ट्रेनें रद

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 10:11 AM (IST)

    Western Railway मुंबई की सभी उपनगरीय स्थानीय अप-डाउन लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। पश्चिमी रेलवे लाइन में तकनीकी खराबी की वजह से 6 स्थानीय ट्रेनों को रद कर दिया गया है। 70 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।

    Hero Image
    Western Railway: मुंबई की सभी उपनगरीय स्थानीय अप-डाउन लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं

    मुंबई, एजेंसी। Western Railway: मुंबई की पश्चिमी रेलवे लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हो गयी है। पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अप और डाउन दोनों दिशाओं में फास्ट लाइन पर ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। 6 स्थानीय ट्रेनों को रद भी कर दिया गया है। जबकि 70 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की छह ट्रेनें भी लगभग 30 मिनट की देरी से चलीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल रेल प्रबंधक ने ट्वीट कर इस असुविधा पर खेद व्‍यक्‍त करते हुए लिखा है, ''तकनीकी समस्या की वजह से उपनगरीय सभी अप और डाउन फास्ट उपनगरीय लोग 15-20 मिनट की देरी चल रही हैं, इसके लिए हमें खेद है।''

    पिछले सप्‍ताह भी आयी थी तकनीकी खराबी

    मध्य रेलवे की डाउन लाइन पर अंबरनाथ और कर्जत क्षेत्रों के बीच बीते सप्‍ताह भी स्थानीय सेवाएं एस-3 रेक में तकनीकी खराबी की वजह से प्रभावित हुई थीं।

    बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में, लोकल ट्रेन सेवा एक सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी के कारण मुंबई में मध्य रेलवे के एक रूट पर बाधित हो गई थी। इसके चलते मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद कर दिया गया था जबकि कुछ देरी से चल रही थीं।

    यह भी पढ़ें-

    Betul Road Accident : मध्‍य प्रदेश के बैतूल में दर्दनाक हादसा, बस से टकरायी कार; 11 की मौत

    रतलाम में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्‍महत्‍या, जहर पीने पर बिगड़ी तबीयत तो सहेलियों को जगाया