Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai News : देवेंद्र फडणवीस के दरबार में पहुंचे डब्बावाले, कहा- तीन रेलवे स्टेशनों के बाहर सुरक्षा बढ़ाएं उपमुख्यमंत्री जी

    मुंबई में साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुखी मुंबई के डब्बावालों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के दरबार में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। डब्बावालों का कहना था कि शहर में रेलवे स्टेशनों के बाहर खड़ी उनकी साइकिलें चोरी हो रही हैं

    By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 06:51 PM (IST)
    Hero Image
    शहर में रेलवे स्टेशनों के बाहर खड़ी उनकी साइकिलें चोरी हो रही हैं

    मुंबई, मिड डे। मुंबई में साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुखी मुंबई के डब्बावालों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के दरबार में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। डब्बावालों का कहना था कि शहर में रेलवे स्टेशनों के बाहर खड़ी उनकी साइकिलें चोरी हो रही हैं, तीन पश्चिमी रेलवे स्टेशनों नालासोपारा, विले पार्ले और बोरीवली से साइकिल चोरी की घटनाएं ज्यादा हुई हैं, कृपया पार्किंग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने बताया कि साइकिलें हमारे परिवहन का विनम्र स्रोत हैं और आजकल वे महंगी हैं। बाहरी रेलवे स्टेशनों से साइकिल चोरी के मामले बढ़ गए हैं और हम इस मामले को गृह मंत्री के संज्ञान में लेकर आए हैं। "हमारा अनुरोध है कि सुरक्षा के लिए ऐसे स्थानों के बाहर गश्त बढ़ाई जाए। महामारी में हमें काफी नुकसान हुआ है और इस तरह के और नुकसान को सहन नहीं कर सकते।"

    उन्होंने कहा, "लॉकडाउन में रेलवे स्टेशनों के बाहर पड़ी उनकी कई साइकिलें भी गायब हो गई थीं। हमने गैर सरकारी संगठनों और संगठनों से भी हमें साइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।" पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे और रेलवे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए आरपीएफ को भी निर्देश देंगे।