Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai Crime: घर में सो रहा था युवक, हिस्‍ट्रीशीटर दोस्‍त ने पेट में मार दी गोली; आरोपी फरार

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 06 Apr 2024 03:21 PM (IST)

    Mumbai Crime News सेंट्रल मुंबई में अपने घर पर सो रहे एक 30 वर्षीय युवक को उसके दोस्त ने देसी पिस्तौल से गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी एंटॉप हिल इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी विवेक शेट्टियार (40 वर्ष) एक हिस्‍ट्रीशीटर है जो सुबह-सुबह आकाश स्‍वामी के घर में घुस गया और सुप्‍तावस्‍था में उसे गोली मार दी।

    Hero Image
    हिस्‍ट्रीशीटर ने घर में सो रहे दोस्‍त के पेट में गोली मार दी, आरोपी फरार। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    पीटीआई, मुंबई। सेंट्रल मुंबई में अपने घर पर सो रहे एक 30 वर्षीय युवक को उसके दोस्त ने देसी पिस्तौल से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी एंटॉप हिल इलाके में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि आरोपी विवेक शेट्टियार (40 वर्ष) एक हिस्‍ट्रीशीटर है, जो सुबह-सुबह आकाश स्‍वामी के घर में घुस गया और सुप्‍तावस्‍था में उसे गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को पेट में गोली लगी है।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी एक जाना-माना अपराधी है और उसके नाम पर कई मामले हैं। वहीं पीड़ित के खिलाफ भी अपराध दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हमले के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। 

    यह भी पढ़ें -

    Maharashtra News: पुणे में प‍ुलिस कॉन्‍स्‍टेबल ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, मौत; जांच में जुटी पुलिस

    Maharashtra: गैंगस्टर अरुण गवली को कोर्ट से राहत, समय से पहले जेल से होगी रिहाई; इस मामले में काट रहा है सजा