Mumbai: मुंबई वालों को दिवाली पर मिला तोहफा, पूरा होगा अपने घर का सपना, सिडको ने लांच किए हजारों किफायती फ्लैट
मास हाउसिंग स्कीम के तहत नवी मुंबई के उल्वे नोड में बामंडोंगरी खरकोपर (पूर्व) 2ए खरकोपर (पूर्व) 2बी और खरकोपर (पूर्व) पी 3 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के नागरिकों को 7849 किफायती अपार्टमेंट उपलब्ध कराए गए हैं।

ठाणे, एजेंसी। शहर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने सोमवार को नवी मुंबई में अपनी सामूहिक आवास योजना के तहत 7,849 किफायती फ्लैट लॉन्च किए। इन फ्लैट्स की लांचिग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वीडियो जारी कर कहा कि सिडको देश में विभिन्न आर्थिक तबके के लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराने में अग्रणी निगम है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुरू
मास हाउसिंग स्कीम के तहत, नवी मुंबई के उल्वे नोड में बामंडोंगरी, खरकोपर (पूर्व) 2ए, खरकोपर (पूर्व) 2बी और खरकोपर (पूर्व) पी 3 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के नागरिकों को 7,849 किफायती अपार्टमेंट उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना के लिए आवेदनों का ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार से शुरू होगा।
सिडको के उपाध्यक्ष ने कहा महत्वपूर्ण
सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. संजय मुखर्जी ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के साथ, उल्वे नोड भविष्य में बड़े पैमाने पर महत्व प्राप्त करेगा। दीपावली के शुभ अवसर पर इस सामूहिक आवास योजना के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़े उल्वे नोड में एक घर के मालिक होने का अवसर मिला है।
पंजीकरण के लिए अपनाएं यह तरीका
योजना में सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए 19 जनवरी 2023 को कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला जाएगा। वेबसाइट www.lottery.cidcoindia.com को ऑनलाइन पंजीकरण, भुगतान आदि के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।