Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai: उबर ड्राइवर की डरावनी हरकत! स्पीड में कार चलाते समय देख रहा इस्टांग्राम रील्स; पीड़ित ने शेयर किया वीडियो

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 07:54 AM (IST)

    मुंबई से एक शख्स ने उबर ड्राइवर की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। वेंकट द्वारा एक दिन पहले वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट किया और कुछ ने कमेंट भी किया। कई लोगों ने ड्राइवर की हरकतों को डरावना बताया है।

    Hero Image
    स्पीड में कार चलाते समय देख रहा इस्टांग्राम रील्स (Image: @snakeyesV1)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से एक शख्स ने उबर ड्राइवर की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में उबर ड्राइवर इयरफोन लगाए रील्स देख कर गाड़ी चलाते नजर आ रहा है। शख्स ने इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर उबर और मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया है ताकि सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स का नाम वेंकट है और उन्होंने एक्स पर वीडिया शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इन दिनों उबर इंडिया में यात्रा करना सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं क्योंकि ड्राइवर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं। ये ड्राइवर अपने फोन को गोद में रखकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा है और गाड़ी भी चला रहा है। यह मुंबई में हुआ। वेंकट ने उबर मुंबई को टैग करते हुए पूछा, 'इसे रोकने के लिए आप क्या करेंगे?'

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दिया जवाब

    वेंकट का ट्वीट वायरल होने के बाद, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वेंकट से अपने लोकेशन की जानकारी शेयर करने को कहा। इस पर वेंकट ने बताया कि सर, यह मानखुर्द से नवी मुंबई की ओर वाशी पुल से पहले की घटना है। मेरे पास गाड़ी का नंबर नहीं है। उबर से मुझे यह उपलब्ध कराने के लिए कहा है।'

    उबर ने भी किया रिप्लाई

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अलावा उबर ने भी ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, 'हाय वेंकट, सेफ्टी टूलकिट विकल्प कैंसिल ऑप्शन के ठीक बगल में स्थित है। एक बार जब आप 'सुरक्षा टूलकिट' विकल्प पर टैप करते हैं, तो अगला उबर सेफ्टी लाइन विकल्प चुनें। अंत में, हमारी समर्पित सुरक्षा टीम तक तुरंत पहुंचने के लिए 'कॉल करने के लिए स्वाइप करें' कॉलम पर क्लिक करें।

    वेंकट द्वारा एक दिन पहले वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को 1.4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, कई लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट किया और कुछ ने कमेंट भी किया। कई लोगों ने ड्राइवर की हरकतों को 'डरावना' बताया, वहीं अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें भी ऐसे ही अनुभव हुए थे।

    यह भी पढ़ें: Navi Mumbai: प्यार, शक और कत्ल...होटल में प्रेमी ने बैंक मैनेजर प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस के सामने आई ये थ्योरी

    यह भी पढ़ें: CBI Conmen Case: खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर करता था ठगी, दिव्यांग व्यक्ति को अदालत ने सुनाई 3 साल की सजा