Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Building Fire: मुंबई की 18 मंजिला इमारत में लगी आग, दस लोगों को सकुशल बचाया गया

    Mumbai Building Fire आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा इलाके में आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बिल्डिंग में लगी आग में फंसे हुए दस लोगों को बचाया गया है।

    By AgencyEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Wed, 05 Oct 2022 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    Mumbai Building Fire: ठाणे की गगनचुंबी इमारत की 18वीं मंजिल पर आग लगने से 10 को बचाया गया

    ठाणे, एजेंसी। Mumbai Building Fire: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर बुधवार दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद दस निवासियों को बचा लिया गया। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा इलाके में आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बिल्डिंग में लगी आग में फंसे हुए दस लोगों को बचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी वो 27 मंजिला इमारत है, इस इमारत की 18 वीं मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड और आरडीएमसी कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां से दस निवासियों को बचाया गया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।

    खबर अपडेट की जा रही है...