Air Pollution: BMC ने बिल्डरों, ठेकेदारों को जारी किए दिशानिर्देश, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीएमसी ने बिल्डरों ठेकेदारों को धूल शमन मानदंडों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीएमसी ने प्राइवेट और सरकारी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लगे 100 से ज्यादा ठेकेदारों और रियल एस्टेट कंपनियों को नोटिस भेजकर उनसे धूल शमन मानदंडों का पालन करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बिल्डरों, ठेकेदारों को धूल शमन मानदंडों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीएमसी ने प्राइवेट और सरकारी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लगे 100 से ज्यादा ठेकेदारों और रियल एस्टेट कंपनियों को नोटिस भेजकर उनसे धूल शमन मानदंडों का पालन करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
मुंबई इन दिनों खराब वायु गुणवत्ता का सामना कर रही है। बीएमसी ने मुंबई के खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार करने के लिए यह नोटिस पश्चिमी मुंबई के पी नॉर्थ सिविक वार्ड, जिसमें मुख्य रूप से मलाड के उपनगर में ठेकेदारों और रियल एस्टेट कंपनियों को भेजा है।
मुंबई में कुल 124 साइट्स पर काम जारी
पी-उत्तर वार्ड के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने शुक्रवार (3 नवंबर) को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मलाड क्षेत्र में 97 निर्माणाधीन प्राइवेट साइट्स और 27 निर्माणाधीन सरकारी परियोजनाओं जैसे सड़क, जल निकासी और पुल निर्माण जैसी कुल 124 साइट्स शामिल हैं।
प्रदूषण संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए नोटिस जारी
दिघावकर ने कहा, "हमने सभी जिम्मेदार निकायों को धूल शमन और अन्य प्रदूषण संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया है। ऐसा नहीं करने पर जरूरी कार्रवाई शुरू की जाएगी।"
निर्माण स्थलों पर स्प्रिंकलर और फॉगिंग मशीनें लगाएं
पिछले हफ्ते, बीएमसी ने मुंबई में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया था। नोटिस में बिल्डरों और ठेकेदारों को निर्माण स्थलों पर स्प्रिंकलर और फॉगिंग मशीनें लगाने के लिए एक महीने का समय दिया गया था।
काम रोकने का नोटिस जारी नहीं किया गया- अधिकारी
किरण दिघवकर ने कहा कि बीएमसी ने अभी तक निर्माण कार्य में लगी संस्थाओं को काम रोकने का नोटिस जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को पत्र भेजे गए हैं कि जब तक बिल्डर और ठेकेदार स्प्रिंकलर और फॉगिंग मशीनें नहीं लगा लेते तब तक वे वायु प्रदूषण के खिलाफ बुनियादी उपायों का पालन करें।
मुंबई में AQI 138
इसके साथ ही बीएमसी ने पी-नॉर्थ वार्ड ने गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना के ठेकेदार को भी नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें वायु प्रदूषण शमन दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार शाम मुंबई में AQI 138 दर्ज किया गया। वहीं, पिछले शुक्रवार की सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में हवा की गुणवत्ता 301 के साथ 'बहुत खराब' दर्ज की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।