Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-नासिक समेत इन जगहों पर मॉक ड्रिल शुरू, महाराष्ट्र में कई जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

    Updated: Wed, 07 May 2025 07:47 AM (IST)

    पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील मानी जाने वाली मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में मॉक ड्रिल शुरू हो गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई-नासिक समेत इन जगहों पर मॉक ड्रिल शुरू (फोटो- पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, मुंबई। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील मानी जाने वाली मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। साथ ही मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जिलों में मॉक ड्रिल शुरू

    युद्ध जैसी स्थिति को देखते महाराष्ट्र के मुंबई, उरण, तारापूर, ठाणे, नासिक, नागोठणे, मनमानड, सिन्नर, थळवायशेत, पिंपरी चिंचवड, छत्रपती संभाजीनगर, भुसावळ, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग इथं मॉकड्रील शुरू हो गई है।

    सीएम ने कही ये बात

    इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को महाराष्ट्र में भी कई स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। कैसे और क्या करना है, इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के सचिवों से बात की है।

    उनके अनुसार राज्य ने अपनी योजना तैयार कर ली है। लेकिन यह पूछे जाने पर कि कहां-कहां मॉक ड्रिल की जाएगी, फडणवीस ने कहा कि पहले से स्थान की जानकारी दे दिए जाने पर मॉक ड्रिल निरर्थक हो जाएगी।

    देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के कारण महाराष्ट्र काफी संवेदनशील माना जाता है। इसकी राजधानी मुंबई न सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी है, बल्कि यहां एवं इसके आसपास कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भी हैं।

    मुंबई को कई बार बनाया जा चुका है निशाना

    अतीत में इन्हीं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है। 32 वर्ष पहले 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में मुंबई शेयर बाजार सहित कई पांच सितारा होटलों को निशाना बनाया गया था। उस हमले में मुंबई महानगरपालिका में विस्फोट कराने की साजिश रची गई थी, लेकिन वहां तक समय से विस्फोटक नहीं पहुंच पाने से बीएमसी की भव्य इमारत बच गई थी।

    ताज होटल पर हुआ था हमला

    करीब 17 वर्ष पहले 26 नवंबर, 2008 को हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में भी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन, कामा हास्पिटल, लियो पोल्ड कैफे एवं मुंबई की शान समझे जाने वाले ताज होटल को निशाना बनाया गया था।

    समुद्री मार्ग से आए थे आतंकी

    इसके अलावा मुंबई में हुए आतंकी हमलों में दो बार मुंबई की लोकल ट्रेनों, एक बार गेटवे आफ इंडिया एवं मुंबादेवी के घने बाजारों को निशाना बनाया जा चुका है। तीन तरफ समुद्र से घिरी मुंबई पर हमला करने के लिए दो बार समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जा चुका है। सरकार अतीत की घटनाओं से सबक लेते हुए सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए हर प्रकार की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पूरे देश में सैन्य ड्रिल आज, लोगों को दी जाएगी हवाई हमलों से बचने की ट्रेनिंग