Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसे याद नहीं था कि वो अर्धनग्न है, लेकिन...' MNS नेता के बेटे ने नशे में क्या- क्या किया? एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने बताई पूरी सच्चाई

    महाराष्ट्र में भाषा विवाद के बीच एमएनएस नेता के बेटे राहिल शेख का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राहिल नशे में धुत होकर एक महिला को गाली देते हुए दिख रहा है जिसने उसकी गाड़ी से टक्कर लगने की शिकायत की थी। महिला ने राज ठाकरे से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और उसे सुरक्षा प्रदान करें।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:11 PM (IST)
    Hero Image
    एमएनएस राजनेता के बेटे ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से बदसलूकी की।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच एमएनएस (MNS) के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नशे में धुत और अर्धनग्न होकर एक मराठी बोलने वाली महिला को गाली देते नजर आ रहा है।  शख्स की पहचान राहिल शेख के रूप में हुई है। वहीं, राजश्री मोरे नामक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  वह मुंबई के गोरेगांव से घर लौट रही थीं, तभी अंधेरी में एक एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एसयूवी चलाने वाला व्यक्ति मनसे महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा राहिल शेख था और नेल आर्टिस्ट ने अपने फोन पर जो कुछ भी हुआ, उसे रिकॉर्ड कर लिया।

    महिला ने सुनाई आपबीती

    एसयूवी का ड्राइवर बार-बार मेरी कार को टक्कर मार रहा था। पहली बार मुझे लगा कि यह गलती थी, लेकिन फिर से मुझे निशाना बनाया गया। मुझे यकीन नहीं है कि मेरा पीछा किया जा रहा था या नहीं। मैं अपने घर के पास एक छोटी गली में घुस गई जो सिर्फ़ एक कार के लिए पर्याप्त चौड़ी थी और फिर दूसरी कार के लिए मेरी कार को निशाना बनाना आसान हो गया।

    मैंने अपने ड्राइवर से पूछा कि क्या हमारी कार लॉक है और फिर मैंने दो कांस्टेबलों को देखा और उनसे मदद मांगी। वे मेरी कार में बैठ गए और फिर से मुझसे टक्कर मारी गई। 

    नेल आर्टिस्ट ने बताया कि पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी कार की स्पीड कम नहीं की। जब उसे आखिरकार रुकने के लिए कहा गया, तो उससे उसकी चाबियां मांगी गईं और उसने सहयोग करने से इनकार कर दिया।  

    मेरे पिता एमएनएस से हैं...

    महिला ने बताया कि आरोपी  राहिल शेख से जब उसका आईडी कार्ड लिया गया, तब हमें पता चला कि उसका नाम राहिल शेख है। जैसे ही उसने मुझे देखा, उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। तभी मैंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वह नशे में था और आधा नंगा था। उसकी पैंट भी उतर रही थी। उसे याद नहीं था कि वह आधा नंगा था, लेकिन उसे अभी भी याद था कि उसका पिता कौन था।

    उसने मुझे गाली दी और मुझे धमकाया, कहा कि मैं जो कर रहा हूं, उसके लिए मुझे भुगतान करना होगा। उसने कहा 'मैं एमएनएस से हूं, मेरे पिता एमएनएस से हैं। पुलिस स्टेशन जाओ, तुम्हें पता चल जाएगा कि मैं कौन हूँ। राज ठाकरे के घर से नुकसान की भरपाई के लिए पैसे ले लो'।"

    महिला ने राज ठाकरे से क्या की अपील?

    वहीं, उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से एक अपील भी की। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे साहब, मैं यह आपके बारे में नहीं कह रही हूं, लेकिन प्रवासियों को पीटना और धमकाना सही नहीं है। मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मैं अपने घर से बाहर निकलने से डरती हूं।

    उन्होंने आगे कहा कि मैं भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना या यहां तक कि मनसे का भी समर्थन नहीं करती हूं - मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे लिए करीब 50 लोग काम करते हैं, जिनमें से 35 लोग मराठी हैं और बाकी दूसरे राज्यों से आए मेहनतकश लोग हैं।

    यह भी पढ़ें:  VIDEO: नशे में धुत MNS नेता के बेटे का हंगामा, अर्धनग्न होकर महिला को दी गाली; आधी रात क्यों काटा बवाल?