Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दलों की मिशन 2024 पर नजर, नीतीश कुमार ने बुलाई भाजपा विरोधी दलों की बैठक; उद्धव ठाकरे होंगे शामिल

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 31 May 2023 12:59 PM (IST)

    नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। हाल ही में नीतीश कुमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीतीश कुमार ने बुलाई भाजपा विरोधी दलों की बैठक; उद्धव ठाकरे होंगे शामिल (फाइल फोटो)

    मुंबई, एजेंसी। मिशन 2024 के लिए विपक्षी नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे मिशन 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे।

    विपक्षी दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे होंगे शामिल

    शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले सांसद संजय राउत

    सांसद संजय राउत ने बताया कि सभी समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी के चलते शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अगले महीने पटना में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

    भाजपा विरोधी दल लेंगे बैठक में हिस्सा

    बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि भाजपा का विरोध करने वाली ज्यादातर पार्टियां इस बैठक में हिस्सा ले सकती हैं। इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

    विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार

    बता दें कि नीतीश कुमार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। हाल ही में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी।

    यह भी पढ़ें- एक तीर से दो निशाने! अजमेर रैली के जरिए राजस्थान विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 पर है बीजेपी की नजर?

    यह भी पढ़ें- 'बीजेपी के उद्देश्यों'...कांग्रेस के एकमात्र विधायक के TMC में शामिल होने के बाद जयराम रमेश का बयान