Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: ठाणे में नाबालिग को धार्मिक नारा लगाने को उकसाया, पांच लोगों पर केस दर्ज

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:33 PM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 11 साल के एक नाबालिग को धार्मिक नारा लगाने के लिए उकसाने के आरोप में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात को तब हुई जब नाबालिग मुंबई के बाहरी इलाके मीरा रोड से एक दुकान से घर लौट रहा था।

    Hero Image
    ठाणे में नाबालिग को धार्मिक नारा लगाने को उकसाया। (फाइल फोटो)

    ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 11 साल के एक नाबालिग को धार्मिक नारा लगाने के लिए उकसाने के आरोप में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात को तब हुई जब नाबालिग मुंबई के बाहरी इलाके मीरा रोड से एक दुकान से घर लौट रहा था।

    नाबालिग से दूसरे धर्म से जुड़ा धार्मिक नारा लगाने को कहा

    दरअसल, नाबालिग ने अपनी बिल्डिंग के चौकीदार का स्वागत धार्मिक नारे के साथ किया। अधिकारी ने एफआईआर के हवाले से बताया कि जैसे ही नाबालिग लिफ्ट की ओर बढ़ा, वहां मौजूद पांच लोगों ने उससे दूसरे धर्म से जुड़ा एक धार्मिक नारा लगाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचों पर कई धाराओं में केस दर्ज

    नाबालिग के परिवार की शिकायत पर मीरा रोड पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धारा अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसमें घर में अतिक्रमण, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, धर्म, नस्ल आदि के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं।

    ये भी पढ़ें: Maharashtra: धार्मिक स्थल पर लिखा 'श्री राम', इलाके में मचा तनाव; पुलिस ने कहा- 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार होगा बदमाश