Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M.F. Husain: एमएफ हुसैन की 25 दुर्लभ पेंटिंग की मुंबई में होगी नीलामी, तारीख आई सामने

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:32 PM (IST)

    हाई कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद दिवंगत चित्रकार एमएफ हुसैन की 25 दुर्लभ पेंटिंग 12 जून को नीलाम की जाएंगी। ये पेंटिंग नैफेड द्वारा सुरक्षित रखी गई थीं जो उद्योगपति गुरु स्वरूप श्रीवास्तव के साथ ऋण विवाद से जुड़ी हैं। जस्टिस आरआई चागला की पीठ ने नीलामी की अनुमति दी थी। इन पेंटिंग की कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी गई है और नीलामी मुंबई के हैमिल्टन हाउस में होगी।

    Hero Image
    दिवंगत चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिंग फाइल फोटो

    पीटीआई, मुंबई। Bombay High Court दिवंगत चित्रकार एमएफ हुसैन की 25 दुर्लभ पेंटिंग बांबे हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद 12 जून को नीलाम की जाएंगी। उद्योगपति गुरु स्वरूप श्रीवास्तव के स्वरूप ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के साथ 236 करोड़ रुपये के ऋण विवाद के संबंध में इन पेंटिंग को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नैफेड) द्वारा सुरक्षित रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस आरआइ चागला की एकल पीठ ने 17 फरवरी के अपने आदेश में मुंबई के शेरिफ को 25 पेंटिंग की नीलामी करने की अनुमति दी थी। वर्ष 2006 में सीबीआइ ने स्वरूप समूह और श्रीवास्तव के खिलाफ नैफेड से लिए गए 236 करोड़ रुपये के ऋण में से 150 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के लिए जांच शुरू की थी।

    दिसंबर, 2008 में एक न्यायाधिकरण ने नैफेड को हुसैन की पेंटिंग सहित 100 करोड़ रुपये की संपत्ति सुरक्षित करने की अनुमति दी थी। बहरहाल, 'एमएफ हुसैन : ऐन आर्टिस्ट्स विजन आफ द एक्सएक्स सेंचुरी' शीर्षक वाली इस नीलामी में 'आवर प्लैनेट काल्ड अर्थ' श्रृंखला के हिस्से के रूप में चित्रित हुसैन की 25 पेंटिंग शामिल हैं।

    गौरतलब है कि श्रीवास्तव 2007 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एमएफ हुसैन की 100 पेंटिंग एक-एक करोड़ रुपये में बनवाई थीं। पिछले साल मई में कला विशेषज्ञ दादीबा पुंडोले ने हाईकोर्ट को इन पेंटिंग की वैल्यूएशन रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके अनुसार इनकी कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

    हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, फरवरी में मुंबई के शेरिफ ने पुंडोले आर्ट गैलरी के माध्यम से इन पेंटिंग की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया था। यह नीलामी 12 जून को दक्षिण मुंबई के हैमिल्टन हाउस में की जाएगी। नीलामी पूरी होने के बाद मुंबई के शेरिफ को तीन जुलाई तक हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने और इन पेंटिंग को सौंपने का निर्देश दिया गया है।