Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के पालघर से 36.9 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, पुलिस ने सात आरोपी को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 10:43 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर से 36.9 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त की गई है। असम पुलिस ने भी सात करोड़ की हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। एमबीवीवी पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे ने बताया कि पुलिस ने 18453 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग बरामद किया है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के पालघर से 36.9 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त (Image: Representative)

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के पालघर जिले में फार्महाउस में संचालित मादक विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर 36.9 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित ड्रग्स मेफेड्रोन जब्त की। असम पुलिस ने भी सात करोड़ की हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीवीवी पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे ने बताया कि पुलिस ने 18453 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग बरामद किया है। इसमें से 18,100 ग्राम रविवार को मोखदा स्थित फार्महाउस से संचालित विनिर्माण इकाई और प्रयोगशाला में छापेमारी के दौरान जब्त की गई। उन्होंने बताया कि 2.73 लाख रुपये का तरल और पाउडर कच्चा माल, 2.59 रुपये के केमिकल के अलावा वाहन, दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन और 14 कारतूस जब्त किए गए।

    251.7 ग्राम मेफेड्रोन किया जब्त

    वहीं, पुलिस ने गत 18 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर सनी भारत सालेकर, विशाल गोडसे, दीपक दुबे और शाहबाज को गिरफ्तार 251.7 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था।इधर, असम के करीमगंज जिले से पुलिस ने सात करोड़ की हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    1.1 किग्रा हेरोइन 81 साबुन के डिब्बों रखकर वाहन से ले जाई जा रही थी। वहीं असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मिजोरम के त्लांगसम गांव से 1.17 करोड़ रुपये की 168 ग्राम हेरोइन बरामद की। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित लाल¨मगमाविया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़े: हमास के साथ चल रहे जंग के बीच इजरायल के महावाणिज्य दूत ने की वीर सावरकर स्मारक में शस्त्र पूजा

    यह भी पढ़े: Maharashtra: नागपुर में पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही, कार की छत पर रखी सर्विस रिवॉल्वर; कई किलोमीटर चलाने के बाद आई याद तो...