Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navi Mumbai: देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 09:15 AM (IST)

    Navi Mumbai महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक प्राइवेट देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी देखभाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या।

    ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक प्राइवेट देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी देखभाल केंद्र में रहने वाली एक अन्य महिला पर लगा है।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार सुबह साढ़े 11 बजे ऐरोली में स्थित एक निजी देखभाल केंद्र की है।

    महिला ने प्लेट से हमला कर हत्या को दिया अंजाम

    पुलिस ने बताया कि आरोपी एक 65 वर्षीय महिला है, जिसने पीड़िता नंदा बोबाटे पर स्टील की प्लेट से हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि हमले में बोबाटे की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

    उन्होंने बताया कि देखभाल केंद्र के कर्मचारियों की सूचना पर रबाले पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं मानसिक रूप से बीमार थी और उनका देखभाल गृह में इलाज किया जा रहा था।

    घटना की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने बताया कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है।