Thane Fire: महाराष्ट्र के डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
Thane Fire महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके से आग लगने की खबर सामने आ रही है। डोंबिवली इलाके में बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई। कल्याण डोंबिवली नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख दीपक निकम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री में बुधवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कल्याण डोंबिवली नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख दीपक निकम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट भी हुआ है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से निकलता घना धुआं काफी दूर से देखा जा सकता था।
'आग बुझाने का काम जारी'
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन दमकल गाड़ियां और एक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
#WATCH | Thane, Maharashtra: A fire breaks out in a chemical factory in Dombivli. Fire tenders reach the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/S17sGeyf3k
— ANI (@ANI) June 12, 2024
पिछले महीने भी हुआ था फैक्ट्री में विस्फोट
यह यूनिट अमुदन केमिकल्स के पास स्थित है, जहां 23 मई को हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। निकम ने बताया कि डोंबिवली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) इलाके में स्थित फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।