Viral Video: 'मराठी को मारा है न...', जानिए कैसे ठाणे में फोन रिचार्ज की बहस भाषा विवाद में बदल गई
ठाणे में 43 वर्षीय किरण तानाजी सावंत नामक व्यक्ति एक दुकान मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंचे। हालांकि किसी तकनीकी खराबी की वजह से रिचार्ज नहीं हो सका। दुकानदार ने दावा किया कि रिचार्ज न होने की वजह से तानाजी सावंत ने अपना आपा खो दिया। उसने दुकान के कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी। इसी बीच सावंत और 4-5 कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाषा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। हाल ही में मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद से जुड़ी एक और विवाद ने जन्म ले लिया है। इस बार विवाद मोबाइल फोन के रिचार्ज से जुड़ा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारी-बारी से कुछ लोग एक शख्स से माफी मांग रहे हैं।
फोन रिचार्ज को लेकर शुरू हुई थी बहस
अब इस पूरे विवाद को समझ लेते हैं। दरअसल, 1 जुलाई को ठाणे में 43 वर्षीय किरण तानाजी सावंत नामक व्यक्ति एक दुकान मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंचे। हालांकि, किसी तकनीकी खराबी की वजह से रिचार्ज नहीं हो सका।
दुकानदार ने दावा किया कि रिचार्ज न होने की वजह से तानाजी सावंत ने अपना आपा खो दिया। उसने दुकान के कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी। इसी बीच सावंत और 4-5 कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई।
इसके बाद सावंत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भारतीय न्याय संहिता के तहत चोट पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया और नोटिस देकर छोड़ दिया।
Another shocking incident from Thane – former MP Rajan Vichare (Uddhav faction) summoned traders to his office, got them beaten up by his men, forced an apology, and kept insisting they speak only in Marathi.
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) July 3, 2025
Safety of traders cannot be compromised.
Requesting strict action,… pic.twitter.com/MKmKYqZP7p
मराठी विवाद में कूद पड़े शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सांसद
इसके बाद इस मामले में नया मोड़ तब आया जब शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सांसद राजन विचारे ने अपने कार्यालय में तानाजी सावंत सहित दुकान के कई कर्मचारियों को बुलाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान के कर्मचारी अपनी बातें राजन विचारे के सामने रख रहे हैं।
इसी बीच वो कहते हैं कि मराठी में बोल, मराठी को मारा है न। वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक-एक करके तानाजी सावंत से दुकान के कर्मचारी माफी मांग रहे हैं। वहीं, तानाजी सावंत ने दुकान के एक कर्मचारी को थप्पड़ भी जड़ दिया।
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार पर थप्पड़ों की बौछार कर दी थी।
यह भी पढ़ें: 'मराठी तो बोलनी पड़ेगी, अगर नहीं आती है तो...' MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी पर यह क्या बोल गए महाराष्ट्र के मंत्री?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।