Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maratha Reservation: थमने का नाम नहीं ले रही मराठा आरक्षण की चिंगारी, अब ग्राम पंचायत सदस्य ने की आत्महत्या

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 11:58 PM (IST)

    मृतक महेश कदम के परिवार ने दावा किया कि उन्होंने मराठी और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी। उनके पास बी.एड और डी.एड की डिग्री भी थी लेकिन अपनी योग्यता के मुताबिक मौके नहीं मिलने से वोल दुखी थे।

    Hero Image
    ग्राम पंचायत सदस्य ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को 26 वर्षीय एक ग्राम पंचायत सदस्य ने सूखे की समस्या और साथ-साथ मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहमदपुर तहसील के ढालेगांव के निवासी महेश कदम ने दोपहर करीब 12:30 बजे जहर खा लिया और अंधोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा, अपने सुसाइड नोट में महेश कदम ने लिखा कि लगातार सूखे और मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की कमी के कारण शिक्षा के लिए फीस का भुगतान करना भी मुश्किल हो गया है। 

    अवसर न मिलने से दुखी थे

    उनके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने मराठी और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी। उनके पास बी.एड और डी.एड की डिग्री भी थी लेकिन अपनी योग्यता के मुताबिक मौके नहीं मिलने से वो दुखी थे। किंगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: सामूहिक कब्रें, लावारिस लाशें... जंग ने गाजा से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया

    comedy show banner
    comedy show banner