Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Landslide: पालघर में भूस्‍खलन से कई घर क्षतिग्रस्‍त, लोगों के फंसे होने की आशंका

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 08:55 AM (IST)

    Landslide in Palghar Maharashtra मानसूनी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पालघर में भूस्‍खलन के कारण कई घर क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। इन घरों में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका जतायी जा रही है। राज्‍य में लगातार जारी बारिश के चलते जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो चुका है।

    Hero Image
    Maharashtra Landslide: महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई इलाके में भूस्‍खलन

    मुंबई, एजेंसी। Maharashtra Landslide: महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है, इसी बीच राज्‍य के पालघर (Palghjar) जिले के वसई इलाके (Vasai area ) में भूस्‍खलन (Landslide) की घटना सामने आयी है। पालघर कलेक्टर (Palghar Collector) के अनुसार घरों के क्षतिग्रस्‍त होने के कारण कई लोगों को यहां फंसे होने की भी आशंका जतायी जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार अब तक दो लोगों को बचाया जा चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    गौरतलब है कि इससे पहले 5 जुलाई को भी पालघर में भूस्‍खलन के कारण एक मकान ढहने की घटना सामने आयी थी। बता दें कि राज्‍य में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति है। कुंडलिका नदी भी इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुंबई के पंचशील नगर के घाटकोपर में इलाके में भी कुछ दिन पहले भूस्‍खलन की खबर आयी थी। हालांकि वहां किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली थी।

     नागपुर में तेज बहाव में फंसी स्कॉर्पियो, तीन की मौत, तीन लापता

    महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्कॉर्पियो के तेज धारा में बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रशासन द्वारा लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और एनडीआरएफ से भी मदद ली जा रही है।

    मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    भारतीय मौसम विभाग ने भारी राज्‍य में बारिश की संभावना को देखते हुए, 14 जुलाई तक महाराष्ट्र में 'रेड अलर्ट' जारी किया है। वहीं मुंबई में अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 1 से 10 जून तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 80 से ऊपर पहुंच चुकी है। राज्य में एनडीआरएफ की 13 टीमें और राज्य आपदा नियंत्रण की दो टीमें अलग-अलग हिस्सों में काम कर रही हैं।