Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: लड़की का पीछा करने के आरोप में मारपीट के कुछ दिन बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, उकसाने का मामला दर्ज

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 04:08 PM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति और अज्ञात अन्य के खिलाफ एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पालघर जिले के रोशन पटेल नामक व्यक्ति की 24 सितंबर को ठाणे जिले में जेएनपीटी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

    Hero Image
    लड़की का पीछा करने के आरोप के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राजकीय रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति और अज्ञात अन्य के खिलाफ एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि पालघर जिले के रोशन पटेल नामक व्यक्ति की 24 सितंबर को ठाणे जिले में जेएनपीटी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोंबिवली रेलवे पुलिस स्टेशन के जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक किरण उंद्रे ने बताया कि पटेल की मौत से कुछ दिन पहले उसके इलाके में कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी और उस पर एक लड़की का पीछा करने का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि तब से वह अवसाद में था।

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने पालघर जिले के चिंचोटी निवासी शिवा और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पटेल को यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- Air Pollution: 'अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो...', SC ने हरियाणा और पंजाब सरकार को लगाई फटकार