Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति बना जल्लाद, अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    मुंबई में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान मोइनुद्दीन नसरुल्लाह अंसारी के रूप में हुई और मृतक की पहचान 36 साल की पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुंबई में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया

    एएनआई, मुंबई। मुंबई में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बोरीवली सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शराबी है। उसने अपनी पत्नी से पैसे मांगे थे, इसके बाद पत्नी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था और आरोपी ने नाराज होकर पत्नी पर हमला कर दिया और उसे मार डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

    आरोपी की पहचान मोइनुद्दीन नसरुल्लाह अंसारी के रूप में हुई और मृतक की पहचान 36 साल की परवीन मोइनुद्दीन अंसारी के रूप में हुई। दोनों लोग गोरेगांव और मलाड स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे रहते थे। पुलिस के अनुसार, परवीन को घातक चोटें आईं और हालांकि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    आरोपी को मलाड के मालवानी में किया गया गिरफ्तार

    बोरीवली जीआरपी ने मोइनुद्दीन अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया, जो हत्या से संबंधित है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को मलाड के मालवानी में गिरफ्तार किया गया, जब वह शहर से भागने की कोशिश कर रहा था।