मुंबई: इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां
मुंबई से एक हादसे की खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। अच्छी बात ये कि इस हादसे में फिलहाल किसी घायल होने की कोई घटना सामने नहीं आई है। मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं। घटना की जांच की जा रही है।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई से एक हादसे की खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा पश्चिम में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। अच्छी बात ये कि इस हादसे में फिलहाल किसी घायल होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।
मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है ये आग सुबह 4: 10 पर लगी है। मुंबई से पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह की आग की घटना सामने आ रही हैं।
Huge Fire broke at linking road near Mitron/TAP Bldg Bandra.. People travelling that side be careful..#Mumbai#bandra #Mumbainews pic.twitter.com/KRp8ll8vRG
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) April 29, 2025
ED कार्यालय की इमारत में लगी थी आग
मुंबई में पिछले दो दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी आग है। इससे पहले रविवार को बैलार्ड एस्टेट क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय की एक इमारत में भीषण आग लग गई थी।
इस आग में न सिर्फ ढेर सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया बल्कि कई फाइलें भी आग की चपेट में आ गईं थीं। वहीं, अब प्रवर्तन निदेशालय ने आग पर चुप्पी तोड़ी है। ED का कहना है कि इस आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जो भी फाइलें जलीं हैं उनकी ऑनलाइन कॉपी ED के पास मौजूद है।
क्यों लगी थी आग?
ED ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए बताया था कि रात लगभग 2:25 बजे कैसर-ए-हिंद की बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर स्थित ED के दफ्तर में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।