Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की मदद करनी चाहिए', अब इंडी गठबंधन के दिग्गज नेता ने कांग्रेस को दिया झटका

    शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान से नाराजगी जाहिर की और कहा कि गृह मंत्री पद की गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए। शरद पवार का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ जानकारी के साथ ही बात करनी चाहिए। शरद पवार ने अमित शाह की 1978 में धोखे की राजनीति वाले बयान पर जवाब दिया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    इंडी गठबंधन के नेता ने कांग्रेस को दिया झटका (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। शरद पवार ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने 1978 में उनकी तरफ से शुरू की गई विश्वासघात की राजनीति को समाप्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरद पवार ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने कुछ बयान दिए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ जानकारी के साथ बात करनी चाहिए। मैं 1958 से राजनीति में हूं। उन्हें शायद यह नहीं पता। शरद पवार ने कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मेरे मंत्रालय में जनसंघ के उत्तमराव पाटिल जैसे लोग थे।'

    अमित शाह पर भड़के शरद पवार

    राकांपा (सपा) प्रमुख ने वर्तमान राजनीतिक नेताओं के बीच संवाद की कमी पर दुख जताते हुए आगे कहा कि गृह मंत्री पद की गरिमा बरकरार रखी जानी चाहिए।

    पहले राजनीतिक नेताओं के बीच अच्छे संवाद हुआ करता था लेकिन अब वह गायब है।'

    अमित शाह ने बीजेपी के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था।

    1978 में जो धोखेबाजी की राजनीति शुरू हुई थी, उसको 20 फुट जमीन में दफनाने का काम आप लोगों ने किया है।

    अमित शाह ने दिया था ऐसा बयान

    अमित शाह के इस बयान को शरद पवार पर निशाना माना गया क्योंकि 1978 में शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी।

    पवार ने आगे ये भी कहा, 'जब वह (शाह) गुजरात में (बाहर निकाले जाने के बाद) नहीं रह सके, तो वह मदद के लिए बालासाहेब ठाकरे के पास गए।'

    बीजेपी के साथ नहीं जाता मेरा सांसद-पवार

    राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन देने की अटकलों पर पवार ने कहा, 'मेरी पार्टी का एक भी सांसद बीजेपी के साथ नहीं जाना चाहता।'

    'हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए'

    दिल्ली चुनाव पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मेरा कहना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।'

    स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक

    इंडी गठबंधन पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, 'इंडी गठबंधन में राज्य और स्थानीय चुनावों पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई है। I.N.D.I.A गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए है। लेकिन अगर हमें राज्य के बारे में बात करनी है, तो हम अगले 8-10 दिनों में तीनों दलों के साथ राज्य स्तर पर एक बैठक करेंगे।