Maharastra News: संजय राउत बोले- शिवसेना के लिए क्रांतिकारी साबित होगा नया चुनाव चिह्न
Maharastra News मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के कारण सोमवार को सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय लाए गए थे। सत्र न्यायालय ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्तूबर तक के लिए फिर बढ़ा दी है।

मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharastra News: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का चुनाव चिह्न धनुष-बाण जब्त होने के बाद उसे मिलने वाले नया चुनाव चिह्न पार्टी के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। शिवसेना के दो गुटों में विवाद के बाद पिछले सप्ताह ही चुनाव आयोग उसका नाम और चुनाव चिह्न जब्त कर चुका है।
मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के कारण सोमवार को सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय लाए गए थे। सत्र न्यायालय ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अक्तूबर तक के लिए फिर बढ़ा दी है।
इसी अवसर पर अदालत परिसर में मौजूद पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए राउत ने कहा कि पार्टी को मिलने वाला नया चुनाव चिह्न उसके लिए क्रांतिकारी साबित होगा एवं उसे पुनर्जीवन प्रदान कर और मजबूत बनाएगा। राउत ने कहा कि किसी पार्टी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अतीत में इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा हो चुका है।
कांग्रेस का चुनाव चिह्न तीन बार जब्त किया जा चुका है। जनता दल भी एक बार इस अनुभव से गुजर चुका है। राउत के अनुसार इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि पार्टी का उत्साह तो वही रहने वाला है। सबको पता है कि पार्टी किसकी है। उन्होंने दावा किया कि पूरा महाराष्ट्र शिंदे गुट से क्षुब्ध है।
दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा है कि ठाकरे गुट जानता था कि चुनाव आयोग के सामने उसका दावा कमजोर है। इसके बावजूद वह सुनवाई की तारीख आगे बढ़वाता जा रहा था। लेकिन तारीख आगे बढ़वाने भर से कानून से तो नहीं बचा जा सकता। फडणवीस ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में जो भी पार्टी दोफाड़ हुई है, उसका चुनाव चिह्न एवं नाम चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया है।
हालांकि उसने पार्टी का नाम कुछ बदलाव के साथ पुनः प्राप्त करने की अनुमति दी है। देवेंद्र ने ध्यान दिलाया कि चुनाव आयोग का यह फैसला अंतरिम है। अभी उसका अंतिम फैसला आना बाकी है। चुनाव आयोग में उद्धव गुट द्वारा फर्जी शपथपत्र दिए जाने पर बोलते हुए राज्य के गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि यदि ऐसा है तो पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि मुंबई पुलिस शपथपत्र के फर्जीवाड़े मामले में एक एफआईआर दर्ज कर चुकी है। उसने उद्धव ठाकरे गुट के समर्थन में बनाए गए 4500 फर्जी शपथपत्र भी बरामद किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।