समीर वानखेड़े के समर्थन में आया महाराष्ट्र का अनुसूचित जाति समाज, NCB अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह पर महान समाज सुधारक बाबासाहेब अंबडेकर और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का अपमान करने के आरोप को लेकर मुंबई के अंधेरी में अनुसूचित जाति समुदायों के लोगों के एक बड़े समूह ने विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य ब्यूरो, मुंबई। आइआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थकों ने शनिवार को जोगेश्वरी क्षेत्र में एनसीबी अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उन पर बाबासाहब आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह उस विजिलेंस कमेटी के प्रमुख थे, जिसने दो दिन पहले ही आर्यन खान ड्रग मामले में समीर वानखेड़े से संबंधित अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें समीर पर आर्यन खान ड्रग मामले की जांच में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है।
आर्यन खान को किया गया था गिरफ्तार
मालूम हो कि यह मामला पिछले वर्ष अक्टूबर का है, जब अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उस समय समीर वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के रूप में तैनात थे। आर्यन की गिरफ्तारी पर विवाद खड़ा होने के बाद उन्हें न केवल एनसीबी से हटा दिया गया था, बल्कि उनके खिलाफ विजिलेंस की जांच भी बैठा दी गई थी।
वडार समाज ने वानखेड़े के समर्थन में किया प्रदर्शन
जांच कमेटी ने दो दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। रिपोर्ट आने के बाद मुंबई के जोगेश्वरी में अनुसूचित जाति के वडार समाज ने समीर वानखेड़े के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जांच के दौरान ज्ञानेश्वर सिंह ने बाबासाहब आंबेडकर का अपमान किया है। स्वयं समीर वानखेड़े ने भी 17 अक्टूबर को अपने उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।
जांच के दौरान हुआ मांसिक उत्पीड़न
समीर वानखड़े का आरोप है कि एनसीबी अधिकारियों ने उनके और उनके परिवार के बैंक खाते सार्वजनिक कर उनकी निजता का हनन किया है। अनुसूचित जाति आयोग ने माना है कि जांच के दौरान वानखेड़े का मानसिक उत्पीड़न हुआ है। आयोग ने यह भी कहा है कि जब तक इस मामले में वह अपनी कार्रवाई पूरी नहीं कर लेता, तब तक एनसीबी समीर वानखेड़े पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।