Maharashtra: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टेक्नीकल अपग्रेड के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
तकनीकी अपग्रेड के कारण महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित दहानू रोड स्टेशन में आज कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।WR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमीत ठाकुर के अनुसार यह ब्लॉक आज सुबह 8.50 बजे शुरू होगा और 11.50 बजे तक खत्म हो जाएगा।अधिकारी ने कहा कि इस ब्लॉक से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें और मुंबई उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित होंगी। वेस्टर्न रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी।

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित दहानू रोड स्टेशन में आज (16 अगस्त) को कुछ तकनीकी अपग्रेड के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पश्चिमी रेलवे अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी है। पश्चिमी रेलवे तकनीकी अपग्रेड के लिए दहानू रोड स्टेशन पर 3 घंटे का मेगा ब्लॉक बना रहेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सुमीत ठाकुर के अनुसार, यह ब्लॉक आज सुबह 8.50 बजे शुरू होगा और 11.50 बजे तक खत्म हो जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इस ब्लॉक से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें और मुंबई उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित होंगी।
3 घंटे का बना रहेगा मेगा ब्लॉक
अधिकारी ने बताया कि दहानू रोड स्टेशन पर 3 घंटे के मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रेनों को विनियमित किया जाएगा और शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को, पश्चिम रेलवे ने 15 अगस्त से 49 लोकल ट्रेन सेवाओं को 12-डिब्बे से 15-डिब्बे वाली सेवाओं में बदल दिया था।
वेस्टर्न रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर कहा, 'मुंबई उपनगरीय खंड पर बेहतर ट्रेन सेवाएं प्रदान करने की पहल में, WR ने 15.08 से 12-डिब्बे वाली 49 लोकल ट्रेन सेवाओं को 15-डिब्बे वाली सेवाओं में बदल दिया है। कुल सेवाओं की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा, यानी 79 एसी लोकल सेवाओं सहित 1394 सेवाएं।
कृपया ध्यान दें
इससे पहले, पश्चिम रेलवे ने एक एसी लोकल में तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ एसी लोकल ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया था, जिसे कार शेड में ठीक किया जा रहा था। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने एक बयान में कहा, 'कृपया ध्यान दें कि एसी लोकल में से एक में तकनीकी समस्याओं के कारण एसी सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जिसे कार शेड में ठीक किया जा रहा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।