Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai Water Lakes: मुंबई की 7 बड़ी झीलें 90 प्रतिशत फुल, पिछले दो साल की तुलना में अभी भी कम

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 08:18 AM (IST)

    Mumbai Water Lakes महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश के कारण राज्‍य की झीलें पानी से 90 प्रतिशत तक भर चुकी हैं लेकिन बीते दो वर्षो की तुलना में पानी अभी भी कम है। हालांकि अगले सप्‍ताह बारिश के पूर्वानुमान से झीलों के स्‍तर में में सुधार होने की पूरी संभावना है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में झीलों का पानी 90 प्रतिशत से ऊपर बढ़ चुका है

     मुंबई, मिड डे। मुंबई में इस सीजन में अब तक हुई मानसूनी बारिश से राज्‍य की झीलों का पानी 90 प्रतिशत से ऊपर बढ़ चुका है, लेकिन पिछले दो साल की तुलना में ये अभी भी कम है। हालांकि ऐसा अनुमान है कि आने वाले सप्‍ताह में बारिश के पूर्वानुमान से झीलों के स्‍तर में में सुधार हो सकता है। अगले मानसून तक निर्बाध जल आपूर्ति के लिए झीलों को सितंबर के अंत में 100 प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की सात बड़ी झीलों - तानसा, भातसा, अपर वैतरणा, मिडलर वैतरणा, मोदक सागर, तुलसी और विहार की संयुक्त भंडारण क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर है। सोमवार को झीलों में 13.35 लाख एमएल पानी है जो इसकी कुल क्षमता का 92 फीसदी है। जुलाई के मध्य तक झीलों में पानी का भंडार 18 प्रतिशत से कम था। जुलाई के अंत में हुई भारी बारिश ने स्टॉक में भारी वृद्धि की। लेकिन शुष्क अगस्त स्टॉक में ज्यादा योगदान नहीं दे सका। इस सप्ताह जैसे ही बारिश हुई, पानी का स्टॉक आखिरकार 90 फीसदी के स्तर को छू गया। लेकिन स्टॉक अभी भी पिछले दो साल की तुलना में कम है। झीलों में 2020 में 14.16 लाख एमएल पानी (97.9 फीसदी) और 6 सितंबर को 2019 में 14.2 लाख एमएल पानी (98.1 फीसदी) था।

    यदि सितंबर के अंत में सभी झीलों का जलस्‍तर 100 प्रतिशत तक भर जाता है तो अगले 10 महीनों तक पानी की आपूर्ति के लिए पानी का भंडार पर्याप्त है। हाइड्रोलिक विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''अभी पूरा एक पूरा महीना बाकी है और आईएमडी ने आने वाले सप्ताह में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है, इसलिए हम आशान्वित हैं।''

    6 सितंबर को पानी का स्टॉक (लाख एमएल में)

    2021 - 13.35 - 92.2 प्रतिशत

    2020 - 14.16 - 97.9 प्रतिशत

    2019 - 14.2 - 98.1 प्रतिशत