Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Accident: औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर टेम्पो-ट्रक में भीषण टक्कर से 12 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 10:26 AM (IST)

    Maharashtra Road Accident देर रात करीब एक बजे औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल नाका के पास एक टेम्पो एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को औरंगाबाद के बाबा तीर्थ स्थल ले जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो दर्शन के बाद नासिक लौट रहा था।

    Hero Image
    Maharashtra Road Accident औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर हादसा।

    एएनआई, औरंगाबाद। Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के बाहरी इलाके में आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। देर रात करीब एक बजे औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल नाका के पास एक टेम्पो एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम एकनाथ ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने हादसे की जांच के भी आदेश दिये।

    पुलिस के मुताबिक, टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को औरंगाबाद के बाबा तीर्थ स्थल ले जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो दर्शन के बाद नासिक लौट रहा था। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का इलाज औरंगाबाद के वैली अस्पताल में चल रहा है, बाकी 6 घायल लोगों को वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

    पीएम मोदी ने भी मुआवजा राशि की घोषणा की

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी और घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    दुर्घटना में टेम्पो के चालक को चोटें आयी

    पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में टेम्पो के चालक को चोटें आयी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और टेंपो से आमने-सामने टक्कर हो गयी। घायलों को औरंगाबाद और वैजापुर के अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।