Alphonso Mango: पहले खालो फिर चुकाते रहना पैसे... मोबाइल, एसी की तरह यहां EMI पर मिल रहा आम
Alphonso Mango देश में फलों के दामों में बढ़ोत्तरी के बीच पुणे के एक व्यापारी ने अल्फांसो आम की सेल बढ़ाने को लेकर एक नया तरीका खोज निकाला है। महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यापारी ने अल्फांसो आम को EMI पर बेचने का फैसला किया है।

पुणे, एजेंसी। Alphonso Mango: देश में फलों के दामों में बढ़ोत्तरी के बीच पुणे के एक व्यापारी ने अल्फांसो आम की सेल बढ़ाने को लेकर एक नया तरीका खोज निकाला है। महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यापारी ने अल्फांसो आम को EMI पर बेचने का फैसला किया है। व्यापारी ने ये कदम अल्फांसो आमों की बढ़ती कीमतों के कारण ध्यान रखते हुए किया है।
पुणे के एक व्यापारी ने लिया EMI पर बेचने का निर्णय
दरअसल, अल्फांसो आम की आसमान छूती कीमतों के कारण इसकी सेल में गिरावट आई है। इसी के चलते पुणे के एक व्यापारी ने फलों के राजा आम को समान मासिक किश्तों या ईएमआई पर देने की पेशकश की है।
800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे अलफांसो आम
गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस का कहना है कि अगर रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर किश्तों पर खरीदे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं। उन्होंने बताया कि राज्य के कोंकण क्षेत्र में देवगढ़ और रत्नागिरी के अलफांसो या `हापुस' आम, जिन्हें सबसे अच्छा माना जाता है, वर्तमान में खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं।
पूरे देश में EMI पर उपलब्ध कराएंगे आम- सनस
समाचार एजेंसी पीटीआइ से बात करते हुए सनस ने दावा किया कि उनके परिवार का आउटलेट पूरे देश में EMI पर आम बेचने वाला पहला आउटलेट है। उन्होंने कहा मौसम की शुरुआत में कीमतें हमेशा बहुत अधिक होती हैं। हमने सोचा कि अगर रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य सामान ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम क्यों नहीं? फिर हर कोई आम भी खरीद सकता है।
तीन, छह या 12 महीने की किश्त पर खरीद सकते हैं आम
बता दें कि सनस के आउटलेट से ईएमआई पर फल खरीदने की प्रक्रिया मोबाइल फोन खरीदने के समान है। ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता होती है और खरीद राशि को तीन, छह या 12 महीने की ईएमआई में बदल दिया जाता है। यह योजना न्यूनतम 5,000 रुपये की खरीद के लिए उपलब्ध है, सनस ने कहा कि अब तक चार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।