Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह! विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने अपने बर्थडे पर ही दिया इस्तीफा

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 12:58 PM (IST)

    Balasaheb Thorat Resigns महाराष्ट्र कांग्रेस में अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को इस्तीफा भेजा है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने अपने बर्थडे पर ही दिया इस्तीफा

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। पार्टी में अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर सवाल उठाने के अगले दिन ही थोराट ने कांग्रेस को झटका दिया है। हालांकि, पार्टी की ओर से उनकी इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पार्टी हाईकमान को दी इस्तीफे की चिट्ठी

    समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि थोराट ने पार्टी से इस्तीफे की चिट्ठी दिल्ली में हाईकमान को दी है। विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने इस्तीफा नहीं भेजा है। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि थोराट से कोई त्यागपत्र नहीं मिला है।

    जन्मदिन पर दिया कांग्रेस को झटका

    पटोले ने पत्रकारों से कहा, "मैं थोराट जी को आज उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। मुझे उनके इस्तीफे की कोई चिट्ठी नहीं मिली है। कम से कम उन्हें हमसे संवाद करना चाहिए, फिर हम चर्चा कर सकते हैं।"

    एमएलसी चुनाव के नतीजों के बाद बढ़ी रार!

    कहा जाता है कि थोराट पिछले काफी समय से अपने पद से इस्तीफा देना चाह रहे थे, लेकिन हाल ही में आए नासिक एमएलसी चुनाव के नतीजे से कलह और बढ़ गई। दरअसल, नासिक में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार सत्यजीत तांबे को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना की संयुक्त उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हार का सामना करना पड़ा।

    इस सीट से सत्यजीत तांबे के पिता सुधीर तांबे तीन बार विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं। तांबे परिवार थोराट का रिश्तेदार है। कहा जा रहा है कि थोराट की परेशानी बढ़ाने के लिए ही सत्यजीत को चुनाव में टिकट नहीं मिला।