Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra PDS Scam Case: पीडीएस घोटाले में ईडी का एक्‍शन, इस कंपनी की 4 करोड़ की अचल संपत्‍त‍ि कुर्क

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 03 Jun 2024 12:29 PM (IST)

    ED Attached Property In PDS Scam Case प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नागपुर ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत इंडिया मेगा एग्रो अनाज लिमिटेड और अन्य के पीडीएस खाद्यान्न घोटाला मामले में हिंगोली यवतमाल नांदेड़ जिलों और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में स्थित अचल संपत्तियों को अस्‍थायी तौर पर कुर्क किया है। जिसकी कुल कीमत 4.06 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    Maharashtra PDS Scam Case: पीडीएस घोटाले में ईडी का एक्‍शन, इस कंपनी की 4 करोड़ की अचल संपत्‍त‍ि कुर्क

    एएनआई, नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नागपुर ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत इंडिया मेगा एग्रो अनाज लिमिटेड और अन्य के पीडीएस खाद्यान्न घोटाला मामले में हिंगोली, यवतमाल, नांदेड़ जिलों और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में स्थित अचल संपत्तियों को अस्‍थायी तौर पर कुर्क किया है। जिसकी कुल कीमत 4.06 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्क की गई संपत्तियों में इंडिया मेगा एग्रो अनाज लिमिटेड कंपनी, इसके प्रमोटर अजय चंद्रप्रकाश बाहेती और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित अचल संपत्तियां शामिल हैं।

    यह खबर अपडेट की जा रही है...