Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ! भाजपा से होगा सीएम, दो उप मुख्यमंत्री भी ले सकते हैं शपथ

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 08:36 AM (IST)

    Maharashtra News महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। वैसे देवेंद्र फड़णवीस का नाम सबसे आगे है। बुधवार को एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हर फैसले मानेंगे। महायुति में शामिल तीनों दल के नेता आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि आज सीएम के चेहरे पर मुहर लग सकती है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ! (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा उस समय भी शांत नहीं हो रही है, जब खुद शिवसेना गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि इस बार सीएम बीजेपी का होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे वह मंजूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे लिए सीएम का मतलब कॉमन है, चीफ मिनिस्टर नहीं।

    महाराष्ट्र में होंगे 2 डिप्टी सीएम?

    कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के बयान के बाद से तस्वीर लगभग साफ है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से होगा। वहीं, सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में पहले की तरह ही दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। संभव है कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट तथा अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से यह डिप्टी सीएम होंगे।

    कौन होगा सीएम?

    महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर आज फैसला होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र को लेकर आज राजधानी दिल्ली में एक बैठक होगी, जिसमें अमित शाह के साथ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल होंगे।

    माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।बैठक से पहले ही एकनाथ शिंदे ने कह दिया कि वह सीएम की रेस में नहीं है। उन्होंने बीजेपी के सीएम की समर्थन करने की बात कल कही।

    कार्यवाहक सीएम शिंदे ने एक पीसी के दौरान कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, शिवसेना को वो मंजूर होगा। बीजेपी ने शिंदे के इस फैसले का स्वागत किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महायुति में कभी भी किसी बात को लेकर मतभेद नहीं रहा है बल्कि साथ में बैठकर सारे निर्णय हुए हैं।

    बीजेपी को मिली ज्यादा सीटें

    इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार जीत मिली है। वहीं, महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में महायुति ने कुल 235 सीटें जीती हैं, जिनमें अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए केवल 145 सीटों की जरूरत है। इससे साफ है कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने सहयोगियों में से केवल एक की आवश्यकता है।

    शिंदे बोले पीएम का निर्णय मंजूर

    बुधवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से होगा। एक पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैं कोई बाधा नहीं बनूंगा। वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसका पालन करेंगे। कोई भी नाराज नहीं है।

    एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह किसी भी पद के लिए लालच नहीं रखते हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुरुवार को तीनों नेता (एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार) केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करने जाएंगे।