Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय राउत का PM मोदी पर हमला, कहा- पूरी मुंबई लूट ली और...; छगन भुजबल के इस्तीफे के दावे पर दी प्रतिक्रिया

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद सांसद संजय राउत ने मंत्री छगन भुजबल के इस खुलासे को बकवास करार देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र के लिए क्या लेकर आ रहे हैं।

    By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    संजय राउत ने पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए मंत्री छगन भुजबल ने 3 फरवरी को दावा किया है कि उन्होंने नवंबर में शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस दावे के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में गहमागहमी चल रही है। इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुजबल के दावे को बताया बकवास

    संजय राउत ने कहा, "अगर छगन भुजबल ने अपना इस्तीफा देवेंद्र फडणवीस को दिया है, तो यह अवैध है। इस्तीफा सीएम को दिया जाना चाहिए, वे लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

    सांसद संजय राउत ने मंत्री छगन भुजबल के इस खुलासे को बकवास करार देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, भुजबल ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल कैबिनेट से इस्तीफा दिया है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें कैबिनेट की बैठकों में देखा गया था।

    पीएम मोदी के दौरे पर साधा निशाना

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के लिए क्या लेकर आ रहे हैं। पीएम के दौरे से महाराष्ट्र के लोग डरे हुए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "हम किसी के दुश्मन नहीं हैं। हम यहां लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं। पीएम राज्य का दौरा कर रहे हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन आप महाराष्ट्र में क्या लेकर आ रहे हैं? वह जब भी यहां आते हैं, तो राज्य के लोग डर जाते हैं।"

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इन पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही AIMIM, विपक्ष और सत्ताधारियों पर साधा निशाना

    उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री बार-बार महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं। लगभग पूरी मुंबई लूट ली गई है और पूरी लूट गुजरात में जा रही है। केवल महाराष्ट्र से ही नहीं पूरे देश से लूटकर जो कुछ भी मिल सकता है, वो पूरा एक राज्य में जा रहा है।"

    यह भी पढ़ें: Mumbai: 'महाराष्ट्र सरकार में 'गैंगवार' छिड़ गई है...' उद्धव ठाकरे ने भाजपा के 'गोलीबाज' विधायक को लेकर कसा तंज