Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना नेता की हत्या, छह लोगों ने चाकू घोंपकर किया मर्डर; आरोपियों की तलाश जारी

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 27 May 2023 01:18 PM (IST)

    Maharashtra News एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता शब्बीर शेख पर छह लोगों ने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठाणे जिले में शिवसेना नेता की चाकू घोंपकर हत्या

    ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक नेता की करीब छह लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू से किया हमला

    हिल लाइन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि शुक्रवार रात उल्हासनगर की जय जनता कॉलोनी में शब्बीर शेख (45) पर धारदार हथियार से हमला किया गया। अधिकारी ने कहा कि शेख को चार महीने पहले शिवसेना के उल्हासनगर टाउनशिप अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

    संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

    पुलिस को शक है कि जीन्स बनाने वाले शेख को पैसों के लिए निशाना बनाया गया है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिनकी पहचान कर ली गई है।