Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palghar: डबल मर्डर से मची सनसनी, मानसिक रूप से बीमार शख्स ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:29 AM (IST)

    पालघर जिले के बोइसर इलाके के कूदन गांव में मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने दो वरिष्ठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जब आसपास के लोगों ने शोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    डबल मर्डर से इलाके में मची सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर इलाके के कूदन गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने दो लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। पालघर पुलिस ने बताया आरोपी को पास के वन क्षेत्र में एक मिट्टी के तालाब से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद जब लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। हालांकि, वक्त रहते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

    सर्च ऑपरेशन में जुटी थी टीम

    डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद लगभग 150 पुलिसकर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुट गई। जांच में पता चला कि जंगल के तालाब में कीचड़ में छुपकर बैठा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने दलदल में घुसकर हत्यारे को गिरफ्तार किया।