Maharashtra: चंद्रपुर में गणेश मूर्ति विसर्जन में बड़ा हादसा, एक शख्स की मौत; दो लोग लापता, तलाशी अभियान जारी
महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक गांव में गणपति विसर्जन के दौरान युवाओं का एक समूह गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए गोसीखुर्द की नहर में उतरा जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य अब भी लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टीम ने तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया।

पीटीआई, चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक गांव में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां कुछ युवाओं का एक समूह गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए गोसीखुर्द की नहर में उतरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य अब भी लापता हैं। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है।
लापता लोगों की तलाश जारी
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 59 किलोमीटर दूर साओली तहसील में हुई है। सहायक निरीक्षक आशीष बोरकर ने कहा, "मूर्ति विसर्जित करने के लिए कई लोग नहर में उतरे और पांच लोग डूबने लगे। एक सचिन मोहुर्ले का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दो अन्य लोग जिनकी पहचान निकेश गुंडावर और उनके भाई संदीप गुंडावर के रूप में हुई है, वह अब भी लापता हैं।"
यह भी पढ़ें: Mumbai: गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान लापता 22 बच्चे अपने परिवार से मिले, पुलिस ने दी जानकारी
एक शख्स का शव बरामद
अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टीम ने तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद एक शव बरामद हो गया है और अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। जिला आपदा प्रबंधन सेल के कर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं।
अब तक कई लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी में भी तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि नासिक रोड इलाके में भी तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह कई लोगों की मूर्ति विसर्जन के दौरान मौत हो गई है। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में एक टेम्पो ने मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।