Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mumbai News: बोरीवली में इमारत बनाते समय बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत; एक शख्स की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 03:32 PM (IST)

    मुंबई की बोरीवली में एक इमारत बनाते समय बड़ा हादसा हो गया जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दरअसल इस हादसे के तुरंत बाद ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया था। फिलहाल इस मामले में अन्य अपडेट की प्रतीक्षा है।

    Hero Image
    निर्माणाधीन इमारत का मचान ढहने से हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, मुंबई। मुंबई के बोरीवल में आज के बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक बिल्डिंग के निर्माण के दौरान मजदूरों द्वारा बनाया गया मचान (जिसपर चढ़कर काम होता है) ढह गया। एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को मुंबई के बोरीवली उपनगर में एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का कुछ हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

    16वीं मंजिल का मचान ढहा

    अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब एक बजे सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई। एक नागरिक अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, 24 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल का मचान ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया है।"

    घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि घायलों को कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां अब तक तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर के फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निकाय के कर्मी 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra Accident: ठाणे में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में 16 साल के बच्चे की मौत

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला के चक्कर में देश से की गद्दारी, 31 साल का भारतीय खुफिया जानकारी करता था लीक; ATS के हत्थे चढ़ा