Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गद्दारों की पहचान हो चुकी है... अब सजा देने की बारी', महाराष्ट्र MLC चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर नाना पटोले का बड़ा दावा

    हाल ही में महाराष्ट्र में विधानपरिषद के चुनाव आयोजित किए गए थे। 11 सीटों पर वोटिंग हुई थी। हालांकि इसमें क्रॉस वोटिंग की भी बातें सामने आई। अब इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा दावा किया है। पटोले ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले गद्दारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें दंडित किया जाएगा।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 14 Jul 2024 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र MLC चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर नाना पटोले का बड़ा दावा (Image: ANI)

    पीटीआई, मुबंई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 11 विधान परिषद सीटों के लिए हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के गद्दारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें दंडित किया जाएगा। पटोले ने शनिवार को दावा किया कि इन्हीं 'गद्दारों' ने दो साल पहले परिषद चुनावों में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे की हार सुनिश्चित की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटोले ने यहां पत्रकारों से कहा, 'इस बार जाल बिछाया गया और उनकी पहचान कर ली गई है। उन्हें दंडित किया जाएगा ताकि कोई फिर से पार्टी को धोखा देने की हिम्मत न कर सके।'

    दंडित किया जाएगा

    शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि क्रॉस वोटिंग हुई थी और वे उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे। राउत ने आरोप लगाया कि 'केंद्र सरकार आपातकाल लागू होने को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने जा रही है। क्या अयोग्यता का सामना कर रहे विधायकों द्वारा एमएलसी का चुनाव करवाना असंवैधानिक नहीं है? क्या विधायकों को रिश्वत देकर खरीदना असंवैधानिक नहीं है? भाजपा संविधान की असली हत्यारी है।'

    11 सीटों पर हुए थे चुनाव

    शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टियों के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था। राज्य में सत्तारूढ़ 'महायुति' ने शुक्रवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनावों में सभी नौ सीटों पर जीत हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election: कांग्रेस के विधायकों ने की जमकर क्रॉस वोटिंग, MLC चुनाव में इस रणनीतिकार ने दिलाई भाजपा को जीत

    यह भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election Live: महाराष्ट्र MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग! NDA ने नौ सीटों पर जमाया कब्जा