Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    FIRECRACKER MURDER: बोतल में पटाखे छोड़ने से मना किया तो नाबालिगों ने युवक की काट दी गर्दन, एक आरोपी 12 साल का

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 07:55 PM (IST)

    FIRECRACKER MURDER बताया जा रहा है कि एक 21 साल के युवक ने बोतल में पटाखे छोड़ने वाले तीन लड़कों से ऐसा करने से मना किया। इसके बाद नाबालिगों ने उसकी जमकर पिटाई लगा दी। फिर गला काटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    FIRECRACKER MURDER: बोतल में पटाखे छोड़ने से मना किया तो नाबालिगों ने युवक की काट दी गर्दन।

    मुंबई, एजेंसी। एक युवक को नाबालिगों को बोतल में पटाखे छोड़ने का मना करना इतना भारी पड़ गया कि नाबालिगों ने उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से बताया गया है कि मृतक ने नाबालिगों को बोतल में पटाखे छोड़ने को मना किया था ताकि बोतल फट ना जाए और कांच बिखरने से किसी को नुकसान न हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों में एक की उम्र 12 साल

    खबर एजेंसी के मुताबिक मृतक की उम्र 21 साल थी। यह घटना मुंबई के गोवंदी इलाके की है। बाहर खाली मैदान में कुछ नाबालिग लड़के जिनकी उम्र 12, 14 और 15 साल थी खाली बोतल में पटाखे डालकर छोड़ रहे थे। वहां गुजर रहे एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो तीनों नाबालिग उससे बहस करने लगे।

    नाबालिगों ने बहस बढ़ने पर एक धारधार हथियार से युवक का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद 12 साल का आरोपी नाबालिग वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया।

    पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा। इसके बाद एक नुकीली चीज से उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक ने वहां दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- Mumbai Crime News: झारखंड में दबिश देने गई मुंबई पुलिस टीम पर हमला, एक आरोपित गिरफ्तार चार की तलाश जारी