Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्‍य ठाकरे को मिला धमकी भरा पत्र: नवाब मलिक का सनसनीखेज दावा- दाभोलकर हत्याकांड में शामिल संगठनों से है संबंध

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 12:04 PM (IST)

    आदित्य ठाकरे को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नवाब मलिक ने इस पर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि आदित्य ठाकरे को जिस तरह से धमकी भरा पत्र मिला उससे पता चलता है कि नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या करने वाले संगठनों से इसका संबंध हैं।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस पर सनसनीखेज दावा किया है।

    मुंबई, एएनआइ। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज्‍य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को धमकी भरा पत्र (Threatening letter) मिला है। पुलिस ने इस मामले में बेंगलुरु से एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ( Nawab Malik) ने इस पर सनसनीखेज दावा किया है। नवाब मलिक ने कहा है कि आदित्य ठाकरे को जिस तरह से धमकी भरा पत्र मिला, उससे पता चलता है कि नरेंद्र दाभोलकर (Narendra Dabholkar) और गोविंद पानसरे (Govind Pansare) की हत्या करने वाले संगठनों से इसका संबंध हैं। मुझे भी ऐसी धमकियां मिली हैं, उन्होंने कहा, 'हमने मामले की जांच की मांग की है। मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है, सत्ता खोने के बाद कुछ संगठन इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। गृह विभाग इसकी जांच करेगा और पता लगाएगा कि इसके पीछे कौन है। ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मंत्री आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने जयसिंह राजपूत नाम के शख्स को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन बता रहा हैं। 8 दिसंबर की रात को आरोपी जयसिंहराजपूत ने आदित्य ठाकरे को फोन किया था।