महाराष्ट्र में MLC चुनाव से पहले सभी दलों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर! 11 सीटों के लिए मैदान में हैं 12 उम्मीदवार
महाराष्ट्र में कल होने वाले विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव से पहले बैठकों के दौर के साथ ही रात्रिभोज का आयोजन भी हुआ।राजनीतिक दल अपने विधायकों को एक साथ रखने के लिए चुनाव से पहले उनके लिए रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं और उन्हें होटलों में ठहरा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले विधान परिषद चुनाव हो रहे हैं।
पीटीआई, मुंबई। Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र में शुक्रवार को होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को होटलों में ठहराया है। उन्हें क्रॉस वोटिंग का भय है। इस चुनाव में 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव से पहले बैठकों के दौर के साथ ही रात्रिभोज का आयोजन भी हुआ।
सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान
विधानसभा सदस्य दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में एकत्र होंगे, जहां सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती शाम पांच बजे की जाएगी। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के ग्यारह सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन्हीं रिक्तियों को भरने के लिए ये चुनाव हो रहे हैं।
राजनीतिक दल अपने विधायकों के लिए कर रहे कई प्रबंध
राजनीतिक दल अपने विधायकों को एक साथ रखने के लिए चुनाव से पहले उनके लिए रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं और उन्हें होटलों में ठहरा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले विधान परिषद चुनाव हो रहे हैं।
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए गुरुवार को शहर के एक होटल में रात्रिभोज का आयोजन किया। कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर पार्टी के निर्देश के अनुसार वोट करने को कहा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, पार्टी के सभी विधायकों के लिए एमवीए उम्मीदवारों को वोट देना अनिवार्य है।
उद्धव ठाकरे ने भी की विधायकों के साथ रात्रिभोज
एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात मध्य मुंबई के एक पांच-सितारा होटल में अपने विधायकों के साथ रात्रिभोज पर बातचीत की थी। पार्टी के 11 विधायकों ने रात्रिभोज में भाग लिया और वे होटल में ही ठहरे। गुरुवार को शेष चार विधायक भी उनके साथ शामिल हो गए।
विधान भवन में जमा हुए शिवसेना विधायक
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायकों को हवाई अड्डे के पास एक पांच-सितारा होटल में ठहराया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक बुधवार सुबह बैठक के लिए विधान भवन में जमा हुए। इसके बाद बांद्रा के एक पांच-सितारा होटल में चले गए।
शरद पवार ने अपने विधायकों पर जताया भरोसा
भाजपा विधायक दल की एक बैठक बुधवार रात को विधान भवन परिसर में हुई। पार्टी विधायक वहां से एक पांच-सितारा होटल चले गए। एमवीए में शामिल राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने अपने विधायकों पर भरोसा जताया है। उसने अपने विधायकों को होटल में नहीं भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।